Almora News :जल्द मिलेगा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय काे नए कुलपति

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में नए कुलपति की तलाश तेज हो गई है। बुधवार से देहरादून में साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके बाद जल्द स्थायी कुलपति मिलने की उम्मीद है।
💠इस पद के लिए कई दावेदार हैं।
एसएसजे परिसर को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के करीब दो साल बाद स्थायी कुलपति मिलने की उम्मीद है। नए कुलपति की दौड़ में वर्तमान कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट समेत एसएसजे परिसर के निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. हरीश चंद्र जोशी, प्रो. शेखर चंद्र जोशी आदि के नाम चर्चाओं में हैं। विवि के पहले कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के पद से इस्तीफा देने के बाद प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कुलपति का पदभार संभाला था। उन्होंने कहा कि स्थायी कुलपति की तैनाती के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रहीं है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें