Almora News :जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन के अवकाश से लौट आने से मरीजों में राहत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन तीन दिन बाद अवकाश से लौट आए हैं। उन्होंने ओपीडी में 40 से अधिक मरीजों का उपचार किया। जिला अस्पताल में बुधवार को सुबह से मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।

💠जिला अस्पताल की ओपीडी 500 के पार पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा-दून हेली सेवा को बिन यात्री भरनी पड़ी उड़ान,स्थानीय लोगों ने किराया कम करने की उठाई मांग

फिजिशियन, ईएनटी रोग, बाल विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। दूर-दराज से उपचार के लिए काफी संख्या में मरीज पहुंचे। ओपीडी, खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, औषधि वितरण सभी काउंटरों पर मरीजों की भीड़ देखी गई।

💠महिला अस्पताल में हुए 45 से अधिक अल्ट्रासाउंड

महिला अस्पताल में गर्भवती अल्ट्रासाउंड कराने के लिए काफी संख्या में पहुंची। अस्पताल में 45 से अधिक महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए। नगर के आसपास और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए पर्ची लगाने को लाइन में लगी रही। महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *