Almora News:महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को दन्या पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

🔹जानें पूरा मामला

दिनांक 31 जुलाई  को दन्या निवासी एक महिला ने थाना दन्या में तहरीर दी कि मेरे घर में अकेले रहने के दौरान पड़ोसी गोधन सिंह घर में घुस आया और गलत नियत से उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा व विरोध करने पर उसके द्वारा मेरे साथ लकड़ी के डंडे से मारपीट कर मुझे घायल कर दिया और वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकियां भी देता रहता है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना दन्या में तत्काल एफआईआर पंजीकृत की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:देहरादून में गूँजी अल्मोड़ा की प्रतिभा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विमोचित की पुस्तक 'मनस विद'

🔹पुलिस की कार्रवाही 

 रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा महिला अपराध की  गंभीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष दन्या को तत्काल नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक- 01.08.2023 को नामजद अभियुक्त गोधन सिंह को उसके गाँव थली, दन्या से गिरफ्तार कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम के दो रंग: पहाड़ों में चटक धूप से बढ़ा पारा, मैदानों में कोहरे का 'येलो अलर्ट'

🔹गिरफ्तार अभियुक्त-

गोधन सिंह पुत्र देव सिंह, निवासी ग्राम थली, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा

🔹पुलिस टीम- 

1-अपर उ0नि0 प्रकाश नेगी, थाना दन्या

2-हे0कानि0 देशराज, थाना दन्या

3-होमगार्ड ललित प्रसाद, थाना दन्या