Almora News:पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले से संबंधित एक वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा,रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

🔹पुलिस की कार्रवाही 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा नशे के विरुद्ध सख्त, नशे के सौदागरों पर कसी जा रही नकेल 07 लाख से अधिक कीमत की गांजा तस्करी में लिप्त 03 तस्करों पर थाना देघाट में गैगस्टर एक्ट में हुआ मुकदमा

  लमगड़ा पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से धारा 420/465/471/474 भादवि के तहत प्राप्त गिरफ्तारी वारंट में सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त पुष्कर सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम चौनली हुना, पो0 बजवाड़, लमगड़ा को आज दिनांक- 28 अगस्त को कस्बा लमगड़ा से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 1556 पदों पर होगी भर्ती,शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को एक महीने के भीतर भर्ती के दिए निर्देश

🔹पुलिस टीम

(1) थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत 

(2) हे0का0 दीपक मेहरा, थाना लमगड़ा

(3) कानि0 भूपाल सिंह, थाना लमगड़ा