Almora News :मलबा आने से पिथौरागढ़-अल्मोड़ा सड़क रही बंद,ढाई घंटे से अधिक आवाजाही रही बाधित

पिथौरागढ़-अल्मोड़ा सड़क पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया। रविवार शाम इस मार्ग में एकाएक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। इससे इस मार्ग में ढाई घंटे से अधिक आवाजाही बाधित रही।
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि शाम चार बजे के आसपास घाट से पनार के बीच में एकाएक हाईवे पर मलबा भराकर नीचे गिर गया। इससे घाट से लेकर पनार के बीच में आवाजाही पूर्णतया बंद हो गई। मार्ग बंद होने से जिला मुख्यालय से अल्मोड़ा, हल्द्वानी और मैदानी क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आ रहे कई वाहन फंस गए। यात्री मीना जोशी ने बताया कि घाट पुल से लेकर आगे करीब चार किमी दायरे में जगह-जगह मलबा गिरा हुआ था। आपदा प्रबंधन अधिकारी भुपेंद्र सिंह महर ने बताया कि सूचना के बाद प्रशासन ने इग्यारदेवी से जेसीबी मशीन मौके पर भेजी। साढ़े छह बजे के करीब सड़क से मलबा हटाया जा सका, तब कहीं आवाजाही सुचारु हुई और यात्री अपने-अपने गतंव्य को रवाना हुए।