Almora News :छायाकर अमित शाह की याद में किया फोटो वॉक

ख़बर शेयर करें -

उदय शंकर फोटोग्राफी अकादमी की तरफ से नैनीताल के फोटोग्राफर और नाटक कलाकार अमित शाह की याद में रविवार को फोटो वॉक कर उनके कार्यों को याद किया।

💠इस दौरान 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दृष्टिगत फायर स्टेशनों ने कसी कमर रानीखेत में होटलों व होम स्टे का औचक फायर निरीक्षण को पहुंची टीम

💠यह लोग रहे उपस्थित।

उपाध्यक्ष चेतन कपूर, संस्था सचिव जय मित्र, उप सचिव देवेश, मीडिया प्रभारी, कपिल मल्होत्रा, वैभव जोशी,यीशू चौधरी, सारांश मंगौली एवं अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।