Almora News :महिला और बेस अस्पताल में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड नहीं होने से मरीज परेशान

अल्मोड़ा। महिला और बेस अस्पताल में लंबे समय से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। दोनों अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड नहीं होने से पूरा बोझ जिला अस्पताल पर ही आ गया है। इससे दिक्कतें काफी बढ़ गई हैं।
जांच के लिए भारी संख्या में मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी हुई है। जांच के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। ज्यादा मरीजों के आने पर उन्हें अगले दिन की भी तारीख देनी पड़ रही है.