Almora News:दशहरा पर्व के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में एसएसपी अल्मोड़ा ने किया आंशिक परिवर्तन,कल कुछ इस प्रकार रहेगा  ट्रैफिक रुट का डायवर्जन

ख़बर शेयर करें -

नगर में आयोजित होने वाले दशहरा पर्व के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है। 

🔹अल्मोड़ा नगर में ट्रैफिक रुट का डायवर्जन

1-एलआरसाह रोड पर एनटीडी,फायर स्टेशन से समय-14.00 बजे से सभी चौपहिया वाहनों का शिखर तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 जुलाई 2025

2-लक्ष्मेश्वर तिराहा से अल्मोड़ा शिखर तिराहा की ओर दशहरा पुतला दहन कार्यक्रम समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

3-करबला तिराहे से समय-14.00 बजे से पुतला दहन समाप्ति तक सभी चौपहिया वाहनों का नगर अल्मोड़ा में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

4-पिथौरागढ़,बागेश्वर को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन करबला तिराहे से धारानौला होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

5-कोसी,रानीखेत,कौसानी,गरुड़ को जाने वाले समस्त चौपहिया वाहन बेस तिराहा से अल्मोड़ा लोअर माल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। 

समस्त जनता से अनुरोध है कि दशहरा पर्व के दृष्टिगत लागू उक्त यातायात डायवर्जन प्लान का पालन करने का कष्ट करेंगे।