Almora News:मौसम बदलते ही अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, हर दिन 500 से ज्यादा ओपीडी
जिला अस्पताल में आम तौर पर करीब 350 मरीज रोज उपचार कराने आते हैं लेकिन शुक्रवार को जिला अस्पताल में ओपीडी 500 के पार पहुंच गई। पर्ची काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। पर्ची लेने के लिए उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ा। किसी तरह हाथ में पर्ची मिलने के बावजूद मरीजों को राहत नहीं मिल सकी।
🔹80 से ज्यादा मरीज बच्चे
मौसम में आ रहे बदलाव से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। शुक्रवार को मरीजों की भारी भीड़ रही।जिला अस्पताल में सर्दी जुकाम, बुखार, एलजी, पेट दर्द, आखों आदि रोगों के मरीज बढ़े हैं।
ओपीडी बढ़ने से अस्पताल में दबाव बढ़ गया है। लोगों को ठंड के मौसम में सावधानी बरतनी होगी।इनमें प्रतिदिन 80 से अधिक बच्चे शामिल रहते हैं, जो माैसमी बीमारियों से ज्यादा प्रभावित हैं।
🔹उल्टी, दस्त के मरीज बढ़े
अस्पताल में सुबह से ही रोगी पहुंचने लगे थे। फिजिशियन, ईएनटी रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर मरीजों की कतार रही। दूर- दराज से भी उपचार के लिए काफी संख्या में मरीज पहुंचे थे। ओपीडी, खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, औषधि वितरण सभी काउंटरों पर मरीजों को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा गया।