Almora News :अल्मोड़ा में आए आंधी-तूफान से एक व्यक्ति की मौत और 12 लोग घायल

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा में शनिवार को आए आंधी-तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है। जिले में आंधी-तूफान से तीन अगल-अगल घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रानीखेत में उर्स मेले के दौरान आंधी-तूफान से एक पेड़ गिर गया। जिससे पेड़ के नीचे कई लोग दब गए। पेड़ गिरने की सूचना पर तत्काल कोतवाली रानीखेत पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों पेड़ के नीचे से निकालकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा। इस घटना में कृष्णा उम्र 15 वर्ष पुत्र कमल निवासी बमस्यू रानीखेत, सरताज पुत्र इकराज निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर, हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यू रानीखेत, मेघा उम्र 21 वर्ष पुत्री बिपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, राजपाल उम्र 52 वर्ष पुत्र टीकाराम निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर, कमरू खान पुत्र अब्दुल राशीद निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर, नबी अहमद उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश, नासिर उम्र 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनीफ निवासी बाजपुर ऊधमसिंह नगर घायल हो गए, जबकिसंजू देवल उम्र 50 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चार फरवरी से फिर से करवट लेगा मौसम, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

दूसरी घटना में आंधी तूफान से ग्राम झलोरी के पास एक वाहन पर पेड गिरने से रिया उर्फ रदिमा उम्र 13 वर्ष पुत्री शंकर दत्त, हंसी देवी उम्र 70 वर्ष पत्नी हरिदास निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा, किरन पत्नी खीमानंद निवासी सनाडा भिकियासैंण अल्मोड़ा घायल हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें रविवार 2 फरवरी 2025

तीसरी घटना गनियाद्योली में आंधी-तूफान से पेड़ गिरने पर पीतांबर पुत्र देवी दत्त निवासी गनियाद्योली रानीखेत अल्मोड़ा घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *