Almora News:न तो ड्राइविंग लाइसेंस ना ही हेलमेट,कर रहे थे रैश ड्राइविंग पुलिस ने काटा चालान, दो स्कूटी भी सीज

ख़बर शेयर करें -

बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना हेलमेट रैश ड्राइविंग करने पर पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 2 स्कूटी सीज कर दी है।

🔹जाने मामला 

एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, रैश ड्राइविंग व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।निर्देशों के अनुपालन में जय गणेश हरड़िया पीएसआई सुमित पांडे सी अयूब अली हेड कांस्टेबल सुनील कुमार हेड कांस्टेबल मनोहर राम कांस्टेबल ललित बिष्ट कांस्टेबल सूरज कुमार कांस्टेबल योगेश लोहानी पूरी टीम ने एक शिखर से एनटीडी तक बिना हेलमेट तीन सवारी और बिना डीएल,रैश ड्राइविंग करने पर युवकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए 15,000 का चालान कर तीन दोपहिया वाहन सीज कर दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 2 सितंबर 2024

🔹चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग

इन दिनों नगर क्षेत्र में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दोपहिया वाहन चालक अकसर दिखाई दे रहे हैं। तेज रफ्तार बाइक व स्कूटर चालकों से पैदल यात्रियों को काफी खतरा महसूस होता है। खास तौर पर एनटीडी और आर्मी कैंट एरिया में शाम 5 बजे के बाद दोपहिये में दो से अधिक सवारी बैठा कर और बगैर हेलमेट के तेज रफ्तार बाइक व स्कूटी चलाते युवक अकसर दिखाई देते हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से कैंट एरिया में रोजाना शाम और सुबह कैंट एरिया में भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है।