Almora News:किराएदारों का पुलिस सत्यापन न कराने की लापरवाही मकान मालिक को पड़ी भारी अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट ने की ₹10,000 की चालानी कार्यवाही
![](https://nandadevinews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250105-WA0034-1024x473.jpg)
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 05.01.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें करीब 20 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।
🌸कार्यवाही-
सत्यापन अभियान के दौरान उपनिरीक्षक श्री धरम सिंह द्वारा बिना पुलिस सत्यापन किराएदार रखने वाले मकान मालिक के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹10000 कोर्ट चालानी कार्रवाई की गई और बिना सत्यापन रह रहे 02 बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।