Almora News :उत्तराखंड में जल्द लागू हो भू कानून:प्रकाश चन्द्र जोशी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा के निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने उत्तराखंड में जल्द भू कानून लागू किये जाने की वकालत की।उन्होंने कहा कि राज्य के लिए भू कानून बेहद जरूरी है।इसके लिए सब लोगों को एकजुट होना होगा।उन्होंने कहा कि पहाड़ को बचाना है तो भू कानून बेहद आवश्यक है।

उन्होंने कहा की उत्तराखंड पहाड़ी राज्य है।पहाड़ से ही हमारी पहचान है। इसलिए हमको पहाड़ की जल,जंगल और जमीन की हिफाजत करनी होगी। बीते कुछ सालों में जिस तरह पहाड़ की जमीन बेची जा रही है यह बेहद चिंताजनक है।राज्य में कड़ा भू कानून लागू किया जाना बेहद आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगे और गैर कृषक की ओर से कृषि भूमि खरीदने पर रोक लगे। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के जन स्वास्थ्य में बढ़ते कदम,श्री कल्याणिका वेद वेदांग विद्या पीठ डोल आश्रम लमगड़ा में वृहद दंत रोग एवं ओरल हाइजीन एजुकेशन कैंप का किया गया आयोजन

वहीं पर्वतीय क्षेत्र में गैर पर्वतीय मूल के निवासियों के भूमि खरीदने पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।हिमाचल में एक मजबूत भू-कानून होने के कारण कोई भी बाहरी व्यक्ति जमीन नहीं खरीद सकता।

यहां के भूमि सुधार कानून में लैंड सीलिंग एक्ट और धारा-118 के कारण राज्य की भूमि पर बाहरी उद्योगपति,बिल्डर और भू-माफिया,धन्नासेठ मनमाना कब्जा नहीं कर पाए हैं।

💠हिमाचल और उत्तराखंड की सारी भौगोलिक परिस्थितियां लगभग एक जैसी ही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :रुड़की के युवराज चौधरी आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलेंगे,उत्तराखंड प्रीमियर लीग में उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांच में से चार मैच में मैन ऑफ मैच का मिला था खिताब

हिमाचल और उत्तराखंड की सारी भौगोलिक परिस्थितियां लगभग एक जैसी ही हैं।हिमाचल प्रदेश टेंसी एंड लैंड रिफॉर्म एक्ट 1972 में प्रावधान किया था।एक्ट के 11वें अध्याय में कंट्रोल ऑन ट्रांसफर ऑफ लैंड्स (भूमि के हस्तांतरण पर नियंत्रण) में धारा-118 के तहत हिमाचल में कृषि भूमि नहीं खरीदी जा सकती।

गैर हिमाचली नागरिक को यहां जमीन खरीदने की इजाजत नहीं है और कॉमर्शियल प्रयोग के लिए आप जमीन किराए पे ले सकते हैं।इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सशक्त भू कानून लागू होना अति आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *