Almora News :लमगड़ा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही,कच्ची सड़क पर बने इस्कवर से बरामद की 40 बोतल व 08 अद्धे अवैध शराब,अज्ञात अभियुक्त की तलाश जारी

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 27.02.2024 को चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा-लमगड़ा मुख्य सड़क पर चौखुडिया को जाने वाली कच्ची सड़क में बने इस्कवर से दो प्लास्टिक के कट्टों से चार पेटियों में कुल 40 बोतल देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 08 अद्धे अंग्रेजी शराब मैकडवल रम बरामद होने पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई है।  

💠अज्ञात अभियुक्त की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों में धूप से राहत, मैदानों में कोहरे की आफत; देहरादून में सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा पारा

💠बरामदगी

40 बोतल देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का व 08 अद्धे अंग्रेजी शराब मैकडवल रम

💠पुलिस टीम 

1-हेड कानि0 श्री दीपक सिंह मेहरा

2-हेड कानि0 श्री दिनेश कार्की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *