Almora News:सड़क हादसे में आईटीआई की कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग के स्यालीधार के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक फलसीमा स्थित आईटीआई में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
🔹जाने मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा-कोसी मोटर मार्ग में स्यालीधार स्थित वेयर हाउस के पास बाइक सवार एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। कुछ लोग उसे बेस अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🔹दुर्घटना की जाँच करेगी पुलिस
मृतक की पहचान कुलदीप सिंह(40) पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी देघाट स्याल्दे हाल निवासी, विवेकानंदपुरी वार्ड के रूप में हुई है।मृतक यहां आईटीआई में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से घटना की सूचना मिली है। मृतक की बाइक खुद ही दुर्घटनाग्रस्त हुई या फिर किसी अन्य वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, इसकी जांच की जा रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें