Almora News:जागेश्वर धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे विश्व में मिलेगी पहचान:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पूरे विधि विधान से जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा बाबा जागनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे मिला है। बाबा के आशीर्वाद से 2024 के चुनाव में विजयी होकर फिर से उनके दर्शन करने आऊंगा, यह बात पीएम मोदी ने जागेश्वर धाम के पुजारियों से कही।

🔹धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे विश्व में मिलेगी पहचान 

पुजारियों ने उन्हें लोकसभा चुनाव में विजयी होने का आशीर्वाद देते हुए दोबारा जागेश्वर धाम आने का आमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकारा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जागेश्वर धाम को केदारनाथ की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इससे इस धाम का विकास होगा। ऐसे में इस धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में पूरे विश्व में नई पहचान मिलेगी। 

🔹सभी ने पीएम को 2024 में विजयी होने का दिया आशीर्वाद 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 26 नवंबर2024

बृहस्पतिवार को पीएम मोदी जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना की। उनके यहां से लौटते समय पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट सहित अन्य पुजारियों और जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने उनसे दोबारा जागेश्वर आने की बात कही। पुजारी प्रतिनिधि भट्ट ने बताया कि पीएम का जागेश्वर से खास जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि सभी ने पीएम को 2024 में विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

🔹धाम को पूरे विश्व में ख्याति मिलेगी

इस पर पीएम ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद निश्चित तौर पर जागेश्वर धाम आएंगे। इस धाम का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है। इसे केदारनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। ऐसे में यह धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और बाबा जागनाथ के इस धाम को पूरे विश्व में ख्याति मिलेगी

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज मौसम में बदलाव की संभावना,तापमान में तेजी से गिरावट, जानिए आज का मौसम

🔹पीएम के जागेश्वर धाम आने से पर्यटन को लगेंगे पंख

अल्मोड़ा का जागेश्वर प्रदेश के साथ ही पूरे विश्व की आस्था का केंद्र है। देश के कई हिस्सों के साथ ही विदेशों से पर्यटक बाबा जागनाथ का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचते हैं। यहां सुविधाओं का विस्तार न होने से पर्यटकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। अब मास्टर प्लान के तहत इसका विस्तार किया जा रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी भी यहां पहुंचे हैं। ऐसे में यह तय है कि जागेश्वर धाम को अब नई पहचान और यहां के पर्यटन कारोबार को नई जान मिलेगी। पीएम के चंद मिनटों के लिए यहां आने के बाद पर्यटन कारोबारियों में खुशी का माहौल है।