Almora News :यहा असंतुलित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार,पुलिस ने दर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी कार से घायलो को किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल

0
ख़बर शेयर करें -

धौलछीना पुलिस ने दर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी कार से घायलो को किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल

आज दिनांक 15.04.2024 को वाहन संख्या- UK04-G-0641 ऑल्टो कार जो गंगोलीहाट से भीमताल की तरफ जा रही थी। धौलछीना कसाड़ बैंड के पास असंतुलित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें कुल 04 लोग सवार थे। 

थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में थाना धौलछीना पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर* रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। स्थानीय लोगो की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार घायलों को रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया और उपचार हेतु प्राथमिक उपचार केन्द्र धौलछीना भिजवाया गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया हैं। शेष तीनों का उपचार चल रहा हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने महिला थाना परिसर में लगाई जागरुकता चौपाल

💠घायलों का विवरण-

1.दिपा पंत पत्नी प्रमोद चंद पंत नि० जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंहनगर उम्र 52 वर्ष

2. सुशमा पंत पत्नी गजेन्द्र पंत नि० डांट भीमताल उम्र 50 वर्ष,

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने निर्देशन में अग्निशमन केन्द्र रानीखेत ने अग्निसुरक्षा के दृष्टिगत हॉस्पिटल/नर्सिंग होमो का फायर ऑडिट कर किया फायर रिस्क निरीक्षण

3. प्रमोद चंद पंत पुत्र गंगा दत्त पंत नि० जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंहनगर उम्र 55 वर्ष

💠मृतक का विवरण–

1. रेखा उप्रेती पत्नी सुबोध चंद्र पंत नि० तल्लीताल नैनीताल उम्र 65 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *