Almora News :श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब द्वारा आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता जारी,प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियो व दर्शकों में काफी उत्साह कल से प्रतियोगिता के खेले जाएंगे क्वाटरफाइनल मुकाबले

ख़बर शेयर करें -

श्री लक्ष्मी भंडार हुक़्क़ा क्लब के तत्वावधान में ओपन मैत्री कैरम प्रतियोगिता जारी है आज कल देर शाम तक खेले गए मैचों में विकास कुमार और मोनू की जोड़ी ने अभय साह- राजा पांडे की जोड़ी को 29-7 के अंतर से हराया, वही दूसरे  मुकाबले में उमेश बिष्ट व राजेंश साह की जोड़ी ने रोहित वर्मा व अमित साह की जोड़ी को 29-17 के अंतर से विजय प्राप्त करी, वही दिन के तीसरे मुकाबले में कृष्ण कुमार साह-रोहित साह की जोड़ी मोहित-विजय की जोड़ी  32-17 के अंतर से विजय प्राप्त करी, चौथे मुकाबले मनोज बिष्ट व मॉ नायब की जोड़ी ने प्रमोद साह व संतोष साह की जोड़ी ने 29-1 के  बड़े अंतर से विजय प्राप्त करी,पांचवे मुकाबले में सुमित -मनोज की जोड़ी ने शुशील व अमन  की जोड़ी 32-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

मैचों में निर्णायक के रूप में अनिल बिष्ट, शरद कन्नौजिया, रोहित साह, कंचन बिष्ट, अभय साह, सचिन, व स्कोरर की भूमिका में राजेंश साह रहे, टूर्नामेंट के संयोजक विनीत बिष्ट ने कहा कि बुधवार से दूसरे दौर के मैच खेले जाएंगे, वही प्रतियोगिता को लेकर  खिलाड़ियो व दर्शकों में काफी उत्साह है, उन्होंने बताया कि कैरम प्रतियोगिता के माध्यम से अल्मोड़ा शहर के अच्छे खिलाड़ियो का प्रदर्शन स्थानीय दर्शकों को देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :सोबन सिंह जीना परिसर के छात्र-छात्राओं ने एक सप्ताह के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग

कल से प्रतियोगिता के क्वाटरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे , और 18 मार्च को दिन में 12:00 से प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा प्रतियोगिता के दौरान  ललित मोहन साह, दीप वर्मा, चंद्रेश थापा, अजय साह, विनय वर्मा, कपिल सहगल, इंदर सिंह बिष्ट,महेंद्र नेगी,परिक्षित साह, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने जिलों की मलिन बस्तियों का चिह्नीकरण कर शासन को रिपोर्ट भेजने की दी डेडलाइन

अंत में सभी लोगों ने वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी और सामाजिक व्यक्ति श्री भरत लाल टम्टा जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया और और भगवान से प्रार्थना करें कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस दुख से उभरने का साहस प्रदान करें|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *