Almora News :भैसियाछाना के मंगलता में लगाई पूर्व दर्जा मंत्री ने जनता की चौपाल,सुनी समस्याएं,समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर से किये प्रयास प्रारम्भ

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा-जनता की चौपाल नाम से पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मार्च माह से जनता के बीच उनकी समस्याओं को जानने के लिए खुली बैठकें करना प्रारम्भ किया है।

रविवार को भैंसियाछाना ब्लाक के सल्ला में चौपाल लगाने के बाद आज पूर्व दर्जा मंत्री ने भैसियाछाना विकासखण्ड के मंगलता में चौपाल लगाई और लोगों की समस्याओं को सुना।मंगलता/लिंगुणता में स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर बिजली से सम्बन्धित,सिंचाई गूलों से सम्बन्धित,मोबाईल कनेक्टिविटी से सम्बन्धित एवं राशन कार्डों से सम्बन्धित अनेक समस्याएं हैं। जिसके क्रम में चौपाल से ही श्री कर्नाटक  द्वारा विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की गयी तथा लोगों की क्रमवार तरीके से परेशानियों को उनसे साझा कर स्थायी समाधान किये जाने को कहा गया।जिस क्रम में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा ने यथाशीघ्र ग्रामवासियों की विद्युत से सम्बन्धित समस्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :टाटिक हेलीपैड से हेलीसेवा हो जाएगी शुरू,सफल हुआ हेलीसेवा का ट्रायल

पूर्व दर्जा मंत्री के द्वारा ग्रामवासियों की सिंचाई के लिए बनी गूलों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियन्ता से मौके से ही दूरभाष पर वार्ता की गयी तथा ग्रामवासियों के द्वारा बताई गयी समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी अविलंब समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

खराब मोबाईल कनेक्टिविटी से मंगलयान के निवासियों को हो रही दिक्कतों के समाधान के लिए उन्होंने महाप्रबंधक बी.एस.एन.एल.से बात की, जिस पर उनके द्वारा जल्द ही कनेक्टिविटी में सुधार की बात कही गयी। राशनकार्डों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिए भी श्री कर्नाटक के द्वारा खाद्य पूर्ति अधिकारी से वार्ता की गयी।इसके साथ ही श्री कर्नाटक ने मंगलता के निवासियों के लिए लोकसभा चुनाव के बाद गांव में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी घोषणा की। 

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें सोमवार 7 अक्टूबर 2024

बिट्टू कर्नाटक को अपने बीच पाकर और अपनी  समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत देख ग्रामीण खासा उत्साहित नजर आए। 

कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की छात्र नेता मेघा कठायत ने मंगलता के लोगों को इस चौपाल में बुलाने और उनकी समस्याएं पूर्व दर्जा मंत्री के सम्मुख रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस जनता चौपाल में श्री कर्नाटक के साथ अल्मोड़ा से गये सुधीर कुमार, भगवत प्रसाद, विनोद कुमार,जरनल दीपक पोखरिया,देवेन्द्र कर्नाटक,हेम जोशी के अलावा लिंगुणता ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह बिष्ट,नेहा रावत,दीपक चन्द्र भट्ट,विजय सिंह,अमित चन्द्र,गोपाल सिंह,तारा चन्द्र, दिनेश चन्द्र,हरपाल सिंह, बंशीधर भट्ट, महेंद्र राणा,विजय सिंह,प्रताप सिंह,मोहन सिंह, त्रिलोक सिंह,किरन देवी,राधिका देवी, पार्वती देवी,भगवती देवी,ललिता देवी,प्रेमा देवी,रमा नेगी सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *