Almora News:बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जिले में सवा लाख बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल दवा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत नगर में पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों ने एल्बेंडाजोल दवा खाई। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बच्चों को दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जिले में चिह्नित 146000 बच्चों को दवा खिलाई जानी है।
🔹कृमि रोग से होने वाले दुष्प्रभाव की दी जानकारी
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खत्याड़ी में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए यह दवा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कृमि रोग से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी।
🔹यह लोग रहे मौजूद
पहले दिन एक लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाई गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम दीपक भट्ट ने बताया कि छूटे बच्चों को 29 अगस्त को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। वहां एसीएमओ डॉ. योगेश पुरोहित, प्रधानाध्यापक दीपाली पांडेय, सोनाली मल आदि मौजूद रहे।