Almora News:अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्ति हो रहे पुलिस कर्मियों को ससम्मान दी भावभीनी विदाई

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक- 31 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, के निर्देशानुसार सीओ रानीखेत  तिलक राम वर्मा द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में अपर उप निरीक्षक नारायण दत्त, हेड कांस्टेबल गंगा प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय कुमार व हेड कांस्टेबल मोहम्मद मोबीन के पुलिस विभाग से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

🔹निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया

ऐच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के अनुभवों को उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से साझा किया तथा सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं मेहनत लगन से करते हुए हमेशा अपने उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

🔹ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी 

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा  हेड कांस्टेबल गंगा प्रसाद, हेड कांस्टेबल  संजय कुमार व हेड कांस्टेबल मोहम्मद मोबीन के पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी व सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 31 अक्टूबर 2024

साथ ही सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी और अपेक्षा की गयी कि भविष्य में भी हमेशा अपने को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानकर अपना अनुभव व सहयोग पुलिस विभाग को प्रदान करते रहेंगे। विदाई समारोह का मंच संचालन उप निरीक्षक दामोदर कापड़ी द्वारा किया गया। 

🔹सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों का सेवा विवरण

1-अपर उ0नि0  नारायण दत्त द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 33 वर्ष, 02 माह की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी। स्वास्थ्य कारणों से विदाई समारोह में शामिल नहीं हो पाये।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :उत्तराखंड में बनी एंटीबायोटिक, आईड्रॉप सहित सात दवाओं के नमूने जांच में पाए गए फेल,औषधि प्रशाधन विभाग ने सातों दवाओं के लाइसेंस किए निरस्त

2-हे0कानि0 (प्रो0)  गंगा प्रसाद द्वारा पुलिस विभाग में जनपद पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 37 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा प्रदान की गयी।

3-हे0कानि0  संजय कुमार द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 04 माह की सेवा प्रदान की गयी। 

4-हे0कानि0 मोहम्मद मोबीन द्वारा पुलिस विभाग में जनपद नैनीताल, ऊधमसिंहनगर एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 21 वर्ष, 04 माह की सेवा प्रदान की गयी। 

🔹यह लोग रहे मौजूद 

विदाई समारोह के अवसर पर* निरीक्षक अशोक धनकड़ (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, उ0नि (एम) हीरा सिंह (प्रधान लिपिक), उ0नि0 मोहित कुमार (लाईन सुबेदार),  उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित पुलिस कर्मचारीगण व *सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों के परिजन मौजूद* रहे।