Almora News :यहां घर में घुसा किंग कोबरा, लोगों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: नगर से लगे खत्याड़ी में रविवार को एक घर में किंग कोबरा घुस गया। किंग कोबरा (King Cobra) को घर में घुसते लोग लोगों में हड़कंप मच गया। कई घंटों तक लोगों में दहशत बनी रही।

💠खेत के रास्ते घर में घुसा कोबरा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खत्याड़ी, तिनरा निवासी कुंदन कनवाल के आवास में किंग ​कोबरा घुस गया। दोपहर करीब 11 बजे घर कुंदन कनवाल की बहू रेखा कनवाल ने कोबरा को खेत से घर में घुसते देखा तो उनकी चीख पुकार निकल पड़ी। बाद में किंग कोबरा घर सीढ़ियों के नीचे घुस गया और अंदर घुसने के बाद कुंडली मारकर बैठ गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में 'जन-जन की सरकार' शिविर: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

💠घर में किंग कोबरा घुसने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। करीब दो से तीन घंटे तक लोगों में दहशत बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

💠सूचना के करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची।

पड़ोस में रहने वाले कुंदन कनवाल ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना के करीब एक घंटे बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची। करीब 10 मिनट में वन विभाग की टीम ने किंग कोबरा को रेस्क्यू कर आबादी से दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।