Almora News:कल से शुरू होने जा रहे सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम ,अल्मोड़ा में 21 केंद्रों में होंगी परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा जिलेभर में 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके लिए अल्मोड़ा जनपद में 21 केंद्र बनाए गए हैं।वहीं सुरक्षा को लेकर सभी केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी।
एसडीएम सदर अल्मोड़ा जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों में सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे समाप्त होगी। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। केंद्र के अंदर और बाहर उपकरण, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, शस्त्र, लाठी-डांडे लाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना अनुमति के परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं करेगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।