Almora News :अल्मोड़ा शहर में सिटी बस और टू व्हीलर टैक्सी चलाने को मिली मंजूरी

0
ख़बर शेयर करें -

आरटीए बैठक -कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी में ली अल्मोड़ा संभाग की बैठक-अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 27 नए मोटर मार्गों पर चलेंगे वाहनहल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।

अल्मोड़ा शहर में सिटी बस और व्यावसायिक टू व्हीलर टैक्सी चलाने को संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 27 नए बने मोटर मार्गों पर वाहन संचालन, केमू बसों में ई-टिकटिंग सहित अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।शुक्रवार को सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में परिवहन विभाग अल्मोड़ा संभाग की आरटीए बैठक हुई। इसमें अल्मोड़ा शहर की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए वहां व्यावसायिक टू व्हीलर टैक्सी के लिए ठेका परमिट की अनुमति दी गई। इसके साथ ही अल्मोड़ा के नए कलेक्ट्रेट तक आने-जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए सिटी बस संचालन की मंजूरी दी गई। बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों ने बस सेवा को धारानौला तक चलाने का सुझाव दिया, जिस पर समिति को सर्वे कर अगली बैठक में प्रस्ताव रखने के लिए कहा गया। वहीं अल्मोड़ा परिवहन संभाग के अंतर्गत चलने वाली केमू बसों में ई-टिकटिंग व्यवस्था लागू करने को मंजूरी दी गई है। बैठक में अल्मोड़ा संभाग के तीन जिलों में बनीं नई सड़कों पर वाहन संचालन पर चर्चा की गई। इन सड़कों को बनाने के बाद आरटीओ, लोनिवि और पुलिस की एनओसी मिली है। बैठक में अल्मोड़ा और बागेश्वर के 4-4 और पिथौरागढ़ के 19 नवनिर्मित मोटर मार्गों को आरटीए से वाहन संचालन की अनुमति मिली है। बैठक में केमू बसों के प्रबंधन और रूट को लेकर भी कुछ लोगों ने शिकायत की। इस पर प्राधिकरण अध्यक्ष एवं कुमाऊं कमिश्नर ने बसों का रोस्टर बनाकर संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राधिकरण सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा सहित अन्य मौजूद रहे।तीन जिलों के इन मार्गों पर चलेंगी बसें…जिला अल्मोड़ा:जागसूरा-भेटली मार्ग, चनाथल से पाखूड़ा ग्रामीण मोटर मार्ग, खैरना-रानीखेत मोटर मार्ग, मंगचौरा मोटर मार्ग।जिला बागेश्वर:मुनार से गासी मोटर मार्ग, बनलेख-होरोली-धामी गांव-किडई मोटर मार्ग, बागेश्वर-कपकोट-शामा-तेजम-किरौली मोटर मार्ग, बागेश्वर-कपकोट-शामा-तेजम-पनियाली मोटर मार्ग।जिला पिथौरागढ़:डाडाघार-पापड़ी, चोनाल-बुरसम-बाड़ी डम्डे, तालेश्वर-झूलाघाट, बडारी-काटेबोउरा, देवत-कुमडार-कनारी-पाभै, मदकोट-फापा, स्यांकुरी-धामीगांव, जौलजीबी-बिंगापानी-जाराजिबली-बाननी, दराती-दुम्बर, शिशु मंदिर-नाना सैम, थाना बैंड- मरतोली-थौड़, मदकोट-बसंतकोट-जालुढूंगा, पाली-गोबर्सा-ख्वाकोट, दरकोट-नमजिला, बलौट-जलथ-मुनस्यारी, दरकोट-ग्रिफ कैंप, जिब्ती-गाला-बुंगुबुंग, घट्टाबगड़-ताकुल, छिरकिला-जम्कू मोटर मार्ग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *