Almora News :बारिश के बाद भूस्खलन से मलबा आ जाने से 3 ग्रामीण सड़के बंद

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र में मौसम दिन भर करवट बदलता रहा अपराह्न बाद बूंदाबादी हुई इससे लोगों ने उमस से राहत महसूस की उधर रविवार सुबह 3 ग्रामीण सड़कों पर भूस्खलन से मलबा आ जाने से यह दिन भर यातायात के लिए बंद रही इससे 

💠10 गांव की पाचं हजार की आबादी प्रभावित रही सभी मार्गों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:चलती कार की खिड़की से बाहर निकल कर खतरनाक तरीके से स्टंट करने पर हुई चालानी कार्यवाही व डीएल निरस्तीकरण

रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही रही अपराह्न बाद आसमान बादलों से घिर गया जिला 💠मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र फलसीमा, बड़ेछीना, ताेली,मनिआगर, अारतोला आदि क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई।