Almora News:जिले के सभी स्कूलो में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद

नगर के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली।
🔹शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ
छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रम और शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार देकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी और उनका आशीर्वाद लिया।
🔹इन स्कूलो में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
मंगलवार को नगर के बियरशिबा, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, फाइनवुड, इंसप्रेशन पब्लिक स्कूल, तव एकेडमी दुगालखोला, न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल खत्याड़ी, किड्स प्लेनेट पब्लिक स्कूल, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम के साथ चौकोट पब्लिक स्कूल देघाट, नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा, चौखुटिया, पार्वती कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना, आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर, कंट्री व्हाइट पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित किए।
🔹स्प्रिंग डेल के शिक्षकों ने जिला अस्पताल में बाटे फल
जीआईसी नाई में प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना के साथ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप जलाया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर स्प्रिंग डेल के शिक्षकों ने जिला अस्पताल में मरीजों को प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल, डायरेक्टर सुशील सोहनलाल के नेतृत्व में फल बांटे। शिक्षक दिवस को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया।