Almora News:नगर की अराजकता और सुरक्षा मुद्दों पर अमित साह मोनू के नेतृत्व में पार्षदों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।

नगर क्षेत्र में बढ़ती अराजकता, नशेड़ी तत्वों की गतिविधियों और भिक्षावृत्ति से उत्पन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षदों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से नगर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त असुरक्षा के माहौल और यात्री एवं आम नागरिकों की असुविधा को प्रमुखता से उठाया गया।

ज्ञापन में बताया गया कि नगर क्षेत्र की विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, बस अड्डों और बाजार क्षेत्रों में नशे की हालत में बैठे अराजक तत्व स्थानीय निवासियों, राहगीरों व पर्यटकों के लिए लगातार खतरा बनते जा रहे हैं। इन स्थानों पर शाम के समय विशेषकर डर का माहौल रहता है, जिससे महिलाओं व बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है। पार्षदों ने मांग की कि पुलिस ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाए और नशेड़ी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार महिलाओं को देने जा रही है बड़ी सौगात,अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई

साथ ही ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि नगर में बाहरी क्षेत्रों से आकर कई लोग भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, जो न केवल स्थानीय लोगों से जबरदस्ती भीख मांगते हैं, बल्कि पर्यटकों से भी मार्मिक कहानियों का हवाला देकर जबरदस्ती पैसे वसूलते हैं। इससे नगर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। पार्षदों ने ऐसे लोगों का पुलिस सत्यापन कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

इसके अतिरिक्त, नगर क्षेत्र की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता को भी प्रमुखता से उठाया गया। पार्षदों ने आग्रह किया कि नगर की सुरक्षा व निगरानी को सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, अर्जुन सिंह बिष्ट, ज्योति साह, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी और नमित जोशी, पियूष कुमार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने नगर की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *