अल्मोड़ा : नुक्कड़-नाटक दिखा कर कांग्रेस ने भाजपा पर किया तीखे व्यंगो का वार

खूंट धामस अल्मोड़ा से एक खबर सामने आयी है हाल ही राहुल गाँधी की सदस्यता को ख़त्म कर दिया गया है जिसके चलते देश भर में कांग्रेस पार्टी के नेता जगह जगह राहुल गाँधी की सदस्यता को वापिस देने की मांग कर सत्याग्रह कर रहे के जिसके चलते कांग्रेस नेताओ ने हवलबाग विकासखंड के खूंट, धामस में सत्याग्रह करते हुए एक नुक्कड़-नाटक किया
जिसके जरिये उन्होंने भाजपा सरकार पर अपने तीखे व्यंगो का वार किए। वहां मौजूद विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि संविधान के विरुद्ध मोदी सरकार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्याता समाप्त कर लोकतंत्र पर हमला बोला है।
कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से आम से लेकर खास तक परेशान है। जनता सब समझती है और लोकसभा चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।