Almora : बारिश के चलते कोसी बैराज पर एक मीटर बढ़ा जलस्तर

अल्मोड़ा। जिले में बेमौसम हो रही बारिशो से जहा लोफो को परेशानिया उठानी पढ़ रही है वहीं दूसरी और इससे नदियों और प्राकृतिक जलस्रोतों फायदा पंहुचा है नदियों और प्राकृतिक जलस्रोतों का बढ़ता जलस्तर राहत की बात है।
अल्मोड़ा जिले की प्रमुख कोसी नदी में बने बैराज का जलस्तर बारिश के बाद एक मीटर बढ़ा गया है। बीते शुक्रवार को बैराज का जलस्तर 1133.10 मीटर था। वहीं शनिवार को जलस्तर 1134.10 मीटर रिकॉर्ड किया गया।
ऐसे में आने वाली गर्मी में नगर के लोगों को पानी की किल्लतों का सामना नहीं करना पड़ेगा साथ ही लोगो को पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद जगी है।