अल्मोड़ा:शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने कार चालक और झूठी सूचना देने पर युवक का काटा चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु,द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों, निरीक्षक,उ0नि0 यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग,ओवरसवारी, ओवर स्पीड,रैश ड्राइविंग करने एवं रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग कर स्टंट बाजी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 13.06.2023 को सोमेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK-04-L-2709 वैगनार कार के चालक राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम कफाड़ी, थाना सोमेश्वर अल्मोड़ा को शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया।
🔹झूठी सूचना पर धौलछीना पुलिस की चालानी कार्यवाही
काँलर पुनीत निवासी सुपई थाना धौलछीना द्वारा डायल 112 में सूचना दी कि उसने अपनी बाईक अपाचे घर के सामने रोड पर खड़ी की थी, वहाँ से गायब है। उक्त सूचना पर धौलछीना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर खोजबीन की गयी तो मोटर साईकिल घर के पास नाले पर मिली और काँलर शराब के नशे में मिला। काँलर पुनीत द्वारा शराब के नशे में झूठी सूचना देना स्वीकार किया गया जिस पर उक्त व्यक्ति का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।