अल्मोड़ा:रिजॉर्ट संचालक के साथ अभद्रता करने पर हरियाणा से आये पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
ख़बर शेयर करें -

दन्या में एक रिजॉर्ट संचालक के साथ पर्यटक द्वारा अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में रिजॉर्ट की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर टूरिस्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

🔹जाने मामला 

मिली जानकारी अनुसार महेश चंद्र वर्मा निवासी हाउस नंबर 539/17 सूनारन वाली गली, रेलवे रोड, रोहतक, हरियाणा ने इत्मिनान स्टेट नौगांव चलनीछीना में दो कमरे बुक किये थे। पर्यटक का कहना है कि उन्हें बिनसर, कसार की लोकेशन बताई गई थी और दूसरी दिशा में ठहरा दिया गया। जिस बात को लेकर उसने नाराजगी जताई। साथ ही बकाया राशि देने से भी इंकार कर दिया। 

रिजॉर्ट संचालक अमित कांडपाल का कहना है कि जब उन्होंने पयर्टक को समझाने का प्रयास किया तो वह अभद्रता पर उतर आया। इस बीच जब उन्होंने अपनी सुरक्षा मं वीडियो बनाने का प्रयास किया तो पयर्टक ने उनका फोन छीनकर तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *