राज्यसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद मीडिया से ये बोली कल्पना सैनी
रुड़की: भाजपा से पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष एवं हरिद्वार की पूर्व जिला अध्यक्ष कल्पना सैनी को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है, वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, वहीं हरिद्वार जिले में सैनी समाज को एक बड़ा तोहफा भाजपा की ओर से माना जा रहा है, इस दौरान कल्पना सैनी ने पार्टी का आभार जताया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए रुड़की निवासी कल्पना सैनी को प्रत्याशी घोषित किया है, कल्पना सैनी पूर्व गांधी शिल्प इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानाचार्य भी रही हैं, इसके साथ ही भाजपा हरिद्वार की पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा आयोग की अध्य्यक्षा हैं,
उत्तराखंड भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजे गए पैनल में शामिल 10 नामों में कल्पना सैनी का नाम भी शामिल था, कल्पना सैनी को राज्यसभा टिकट मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ रहा, वहीं वह लम्बे समय से कलियर और रुड़की विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी करती आई हैं, उन्हें राज्यसभा का टिकट देकर भाजपा ने हरिद्वार में दोहरा निशाना साधा है, प्रदेश गठन के बाद यह पहला मौका है जब हरिद्वार जिले से किसी राजनेता को राज्यसभा का टिकट मिला है, इसके साथ ही जिला सैनी बाहुल्य है, इस टिकट का लाभ भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा है।
वहीं राज्यसभा सीट के लिए 1 जून से नामांकन और 10 जून को मतदान होगा, अभीतक राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह निष्क्रिय है तो माना जा रहा है कि बिना चुनाव के ही कल्पना सैनी राज्यसभा पहुंच जाएंगी।