हल्द्वानी जेल में 44 कैदियों के HIV पॉजिटिव मिलने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब ,जेल में ड्रग्स सप्लाई का पता लगाया जाए

0
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल।उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी जेल में 44 कैदियों के एचआइवी पॉजिटिव की देखरेख और उनके ट्रीटमेंट को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार सहित आई जी को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है।

सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सप्ताह बाद की तिथि की जारी

 साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिए है कि एच् आइवी संक्रमित कैदियों को अलग से रखा जाए और उनपर विशेष निगरानी रखते हुए उनकी देखरेख की जाए। कोर्ट ने पूछा है जेल में ड्रग्स की सप्लाई कहा से हो रही है इसे गम्भीरता से ले। मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।

एचआईवी पॉजिटिव कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर होगी

 आपकों बता दे कि समाधान एनजीओ ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नैनीताल की हल्द्वानी जेल में 44 कैदी एचआइवी पॉजिटिव मिले है जिन्हें उचित देखभाल की आवश्यकता है। समाधान संस्था का यह भी कहना है कि इन कैदियों को अन्य कैदियों से अलग रखा जाए और इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर इनके उचित इलाज की व्यवस्था की जाने के साथ ही सभी एचआईवी पॉजिटिव कैदियों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *