नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली बागेश्वर- नाबालिग को भगा कर ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 31.05.2022 को आगन्तुक ने उपस्थित थाना आकर खुद की पुत्री उम्र 17 वर्ष, जो दिनांक 27.05.2022 को घर से बैंक जाने की बात कह कर गयी थी जो अभी तक घर नही आयी है, परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी तलाश करने पर भी नहीं मिलने पर गुमशुदा की तलाश हेतु प्रार्थना पत्र दिया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR No- 42/22 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियोग पंजीकृत कर मामले पर कार्यवाही करते हुए मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम को गुमशुदा की तलाश हेतु गैर राज्य रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए गुमशुदा को अमरोहा (उत्तर प्रदेश) से बरामद किया गया ।
दौराने विवेचना अभियोग में प्रकाश में *अभियुक्त कलुवा पुत्र श्री रामपाल निवासी चन्दनपुर तहसील हसनपुर थाना रेहरा जिला अमरोहा (उत्तर प्रदेश)* का नाम प्रकाश में आया । जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में *धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366ए/376(2)(ढ) भादवि व 3/4 पोक्सो अधि0 की बढोत्तरी* की गयी । अभियुक्त को आज दिनांक 16.08.2022 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया