अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का उपाध्यक्ष बनने पर खुशी की लहर
उत्तराखंड राज्य की रेनू नेगी को अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर अल्मोड़ा आशा फैसिलिटेटरो आशा कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर
करते हुए उन्होंने कहा कि रेनू नेगी हर हमेशा उत्तराखंड राज्य के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने आशाओं के लिए संघर्ष किया आज रेनू नेगी को उपाध्यक्ष पद मिलने से पूरे प्रदेश की आशाओं को फायदा मिलेगा जिसको लेकर अल्मोड़ा नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले की आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने रेनू नेगी को अखिल भारतीय आशा
कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष बनने पर अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का धन्यबाद अदा करने वालों में अल्मोड़ा की गंगा दीदी ,हेमा भट्ट, ममता जीना रमा सुपयाल, माया नेगी ,मुन्नी टम्टा ,पुष्पा देवी, खीमा देवी आदि आशा कार्यक्रतियों ने खुशी जाहिर की है