उत्तराखंड के इस जनपद में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका अध्यापक के कमरे में मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प

उत्तराखंड के इस जनपद में बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका अध्यापक के कमरे में मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिका अध्यापक के कमरे में मिलने से शिक्षा विभाग में हड़कंप।बीडियो सोसल मीडिया पर वायरल चमोली में गैरसैंण विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज नैल खनसर का है मामला।
– गैरसैंण से 30 किलोमीटर दूर है विद्यालय। प्रधानाचार्य बोले तड़के भेजा गया था अध्यापक को– वीडियो बनाने वाला है विद्यालय का पूर्व अतिथि शिक्षक।– प्रधानाचार्य बोले द्वेष पूर्ण भावना से बनाया गया वीडियो।