ब्रेकिंग न्यूज़ बिना अनुमति के युवक पहुँचा भारत चीन सिमा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में मचा हड़कंप
राजस्थान का एक युवक बिना अनुमति के पैदल चलकर भारत-चीन सीमा के नीलापानी स्थित क्षेत्र में पहुँचने का मामला आया सामने है
आनन फानन में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीर ने युवक को लिया हिरासत जिसके बाद युवक को हर्षिल । लाया गया है
युवक के नीलापानी तक पहुचने पर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है युवक से गहन पूछताछ की जा रही है
हलाकि पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से दिव्यांग बताया जा रहा है