थाना कपकोट पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर श्री अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक कपकोट श्री अशोक कुमार सिंह के पर्वेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे
अभियानों में थाना क्षेत्रान्तर्गत कपकोट पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। *इसी क्रम में दिनांक 20.07.2022 को थाना कपकोट पुलिस टीम द्वारा नरेंद्र सिंह मेहता पुत्र श्री हर सिंह मेहता,निवासी गैरखेत, थाना कपकोट,जनपद
बागेश्वर ,उम्र 27 वर्ष को गोलना क्रेशर के पास 13 बोतल 8PM BERMUDA XXX CLASSIC CARIBBEN RUM के साथ गिरफ्तार किया।* जिस सम्बन्ध में अभियुक्त नरेंद्र सिंह मेहता उपरोक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में *FIR No- 61/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. कानि० बसंत लाल,थाना- कपकोट।
2. कानि० वीरेंद्र गैडा, थाना- कपकोट।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया