सीएम धामी ने प्राकृतिक जल स्रोत धारे का पानी पीकर दिया ये सन्देश -दिखिये वीडियो
आज चम्पावत से टनकपुर जाते समय धौंन के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत धारे का पानी पीते हुए मुझे बचपन के वो दिन याद आ गए जब नौला, धारा, गाड़ एवं गधेरों से तांबे की बनी गागर में प्राकृतिक जलस्रोतों से पानी लाया जाता था। प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण कर रही है।
“हम सब्बै लोगों ले बगन्या पानी जसु आपणों जीवन बनून चा ताकि हम सुख-दुःख बीच उलझी बेरि ना रो बल्कि बगन्या पानी की न्यारी जीवन को आंनद ली बेरि आपन मंजिल तक पूजो।”