दुग्ध संघ अल्मोड़ा को जिला योजना में कम धन आवंटित किए जाने पर मंत्री को लिखा पत्र
अल्मोड़ा-9-जुलाई-आज यहां उत्तराखंड क्रांति दल जिला इकाई ने अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर दुग्ध संघ अल्मोड़ा को जिला योजना में कम धन आवंटित किए जाने पर चिंता प्रकट करते हुए लिखा है
कि इस वर्ष जिला योजना में अनेक जरूरी मदों के साथ ही पशु चिकित्सा जैसे आवश्यक मद में दुग्ध संघ अल्मोड़ा को धन आवंटित नहीं किया गया है,जिसका सीधा परिणाम यह हुआ हुआ है कि दुग्ध संघ ने मानदेय में रखे दोनों पशु चिकित्सक तत्काल प्रभाव से हटा दिए हैं ।
इसका यह भी दुश्परिणाम होगा कि इस वर्ष किसानों-दुग्ध उत्पादकों को पशुओं के उपचार हेतु आकस्मिक चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पायेगी और न ही दवाएं जो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी तथा भाजपा सरकार की छबि पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी ।
उक्रांद ने प्रभारी मंत्री से जिला योजना समिति व संबन्धित अधिकारियों को दुग्ध संघ अल्मोड़ा को पशु चिकित्सा सहित आवश्यक मदों में धन आवंटन के निर्देश देने की मांग की है। पत्र में जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, आनन्द सिंह बिष्ट, मोहन चन्द जोशी,रजत बगड्वाल ने हस्ताक्षर किए हैं।