हद है यहाँ तक गिरने की युवक नदी में नहाती महिलाओं की बनता है वीडियो …..
हद कर दी इस शख्स ने नदी में नहाती महिलाओं का छुपकर बना रहा था वीडियो, पुलिस ने शिकायत पर पकड़ा आरोपी को और जेल भेज दिया
उत्तराखंड की नदी में कपड़े धोने व नहाने अक्सर लोग जाते हैं और फिर गर्मी में लोग भारी मात्रा में नदी किनारे नहाने अक्सर जाते ही हैं, पर एक शख्स द्वारा महिलाओं का नदी में नहाने के दौरान छुपकर वीडियो बनाने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून की रायपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बताया गया कि जब महिलाएं स्नान के बाद कपड़े बदल रही थी, तब युवक द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने का कार्य किया गया, जिसके बाद वहां बवाल हो गया।
थाना रायपुर पर शिकायतकर्ता द्वारा तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ मालदेवता घूमने के लिए गये थे। नदी में नहाने के बाद जब उसकी बहन एवं परिवार की अन्य महिलाएं कपड़े बदल रही थी, तो मौके पर एक युवक द्वारा उनका पीछा कर रहा था जो छुप कर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था जिसकी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर ने उस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया एवं विवेचना के लिये महिला उपनिरीक्षक को दे दी गयी
जांच के दौरान आरोपी की पहचान रहमान पुत्र इरफान निवासी इंदौर रोड देहरादून थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष हुई जिसको पुलिस द्वारा मालदेवता से गिरफ्तार किया गया। और अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल बरामद किया गया, जिसमें उसके द्वारा वादी की बहन का कपड़े बदलते हुए का वीडियो बनाया गया था, पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।