Almora News:अल्मोड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में खड़ी से लेकर बैठकी होली की मची धूम,जगह-जगह होली गायन की रही गूंज

0
ख़बर शेयर करें -

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में खड़ी से लेकर बैठकी होली की धूम मची हुई है। गुरुवार को सुबह से लेकर देर रात तक होलिका दहन तक जगह-जगह होली गायन की गूंज रही।

इस दौरान गली मोहल्लों में महिलाओं ने बैठकी होली में जमकर ठुमके लगाए। गुरुवार को पूर्व सैनिक लीग की ओर से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शिव के मन माही बसे काशी…, मथुरा में खेल रहे होली…, रंग बरसे भीगे चुनरिया…, आदि होली गीतों खड़ी होली की शानदार प्रस्तुति दी। यहां पीसी तिवारी, डीसी तिवारी, सुधीर जोशी, एमसी वर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, आरएस मेहता, आनंद सिंह बिष्ट आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे। कोसी के देवस्थल मंदिर में भी लोगों ने भक्ति भाव की होली का गायन किया। इधर, महिलाओं ने घरों और मोहल्लों में होली गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। हुक्का क्लब में महिलाओं ने होली गीत गाकर स्वांग रचाए। बाजार में भी होली गायन की धूम रही। देर रात होलिका दहन हुआ। लोगों ने खड़ी होली का गायन कर होलिकोत्सव की बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के प्राइवेट स्कूलों के संचालन में अप्रैल महीने से बदलाव देखने को मिलेगा,हर महीने रहेगा एक बैग फ्री डे

🌸सोमेश्वर में चतुर्दशी पर होली गायन की धूम

सोमेश्वर। चतुर्दशी के शुभ अवसर पर बौरारौ घाटी के तमाम मन्दिरों में होल्यारों की टीमों ने होली गायन किया। बृषभेश्वर मन्दिर चनौदा, चन्द्रेश्वर मन्दिर माला, खड़गेश्वर मन्दिर मनसा घाटी, बद्रेश्वर मन्दिर दियारी, गौरेश्वर मन्दिर रनमन, गणानाथ मठ, और भतीनेश्वर महादेव में भी दर्जनों गांवों के होल्यारों की टीम ने परम्परागत होली का गायन लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर किया। मनान के शिव मन्दिर और सोमनाथ मन्दिर सोमेश्वर में पारम्परिक बैठकी और खड़ी होली का गायन हुआ।

🌸महिलाओं और बच्चों की होली ने मोहा मन

चौखुटिया। क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों की होली ने सबका मन मोहा। रामगंगा वैली स्कूल मासी के छात्र-छात्राओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ झोड़ा नृत्य व होली गायन किया। बैरती, हॉट, दीपाकोट, मासी महिलाओं की मंडलियों ने बाजे-गाजे के साथ होली का आनंद उठाया। होल्यारों ने अब कैसे योवना बचाओ गी गोरी, फाल्गुन मास महीने की होरी…,आज पिया के मैं गरेवा लगूंगी, कलंक लगे हो लगे मोरी आली… आदि होली गाई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस विभाग में निकली भर्ती,भरे जाएंगे 613 पद

🌸सल्ट में महिलाओं की होली शबाब पर

सल्ट। ब्लाक मुख्यालय सहित गांवों में महिलाओं की होली शबाब पर है। मौलेखाल और शशिखाल की महिला मंडली ने होली गीत का लुत्फ उठाया। सल्ट में होली मिलन समारोह में प्रभा पांडे, सुषमा अधिकारी, दीपा रावत, मीना रावत, रजनी रावत, बबीता रावत, दीपा मेहरा, चंपा शर्मा, दीपा उपाध्याय, बीना अधिकारी, लक्ष्मी बोरा, मीना बोरा, पूजा बोरा, शांति रावत, पुष्पा देवी, कंचन रावत, शांति बोरा आदि थीं।

🌸भिकियासैंण की होली में विधायक हुए शामिल

भिकियासैंण। विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने भिकियासैंण बाजार में होली मिलन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर कर होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद विधायक ने सरस्वती शिशु मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम में शिरक्त की। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, दिनेश घुघत्याल, बालम नाथ, गोपाल सिंह, हिमाशुं मावड़ी, प्रदीप लखचौरा, चंदन गोस्वामी, हरीश ध्यानी, राजेंद्र नैलवाल, हरीश पाण्डेय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *