Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय खेलों में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश चप्पे-चप्पे पर रहेगी चौकस सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों से भी रखी जायेगी नजर

0
ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाँर्म्स पर रहेगी माँनिटरिंग सैल की सतर्क नजर,अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

आज दिनांक 29/01/2025 को श्री देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा 38 वें राष्ट्रीय खेलों के योगासन प्रतियोगिता की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस/पीएसी/होमगार्ड जवानों की ब्रीफिंग ली गई।
एसएसपी महोदय द्वारा जवानों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
1. दिनांक-31.01.2025 से 04.02.2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों में जनपद अल्मोड़ा द्वारा योगासन प्रतियोगिता की मेजबानी की जा रही है,जो हम सब के लिये गौरव का पल है।
2.सभी जवान उच्चकोटि के अनुशासन,पूर्ण मनोयोग के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।
3.प्रतिदिन खेल प्रारंभ होने से पूर्व सभी जवान अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर समय से में उपस्थित हो जायेंगे।
4.प्रतिभागियों एवं स्टाफ के लिए अधिग्रहीत किये गये होटलों के कर्मचारियों का सत्यापन, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति एवं अग्निशमन उपकरणों की स्थिति का आकलन एवं परीक्षण कर लिया जाय,किसी भी प्रकार की त्रृटि न रह पाये।
5.ड्यूटी में लगे सभी निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक तथा होटल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे कार्मिक वॉकी-टॉकी सैट के साथ ड्यूटी पर रहेंगे।
6.अधिग्रहीत होटल से सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा के साथ आयोजन स्थल तक लाया जायेगा।
7.वाहन प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर छोड़ने के पश्चात पार्किंग स्थल सिमकनी में पार्क होंगे ।
8.प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर लाने वाले सुरक्षाकर्मी वॉकी-टॉकी सैट से आयोजन स्थल पर बने पुलिस कंट्रोल रुम के संपर्क में रहेंगे।
9.होटलों में लगे कार्मिक सम्बन्धित होटल के कर्मियों को चिन्हित कर लेंगे, उनके अतिरिक्त अन्य किसी को अनाधिकृत रूप से प्रवेश नहीं करने देंगे।
10.इस दौरान सुव्यवस्थित यातायात प्रबन्धन किया जाय जिससे आवागमन करने वाले वाहनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
11.रूट पर सभी अधिकारी / कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि प्रतिभागियों के वाहनों को आयोजन स्थल तक पहुँचने में किसी प्रकार का विलम्ब न हो।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

12. सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों के आवागमन हेतु अपर माल रोड से रूट तय किया गया है ।

13. ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी,कर्मचारी प्रतिभागियों / स्टाफ एवं गणमान्य व्यक्तियों से शालीनतापूर्वक व्यवहार करेंगे।
14. प्रतिभागियों को लाने व ले जाने हेतु अधिग्रहीत वाहनों के चालक / सहचालक का सत्यापन समय से करा लिया जाय।
15. आयोजन स्थल में प्रवेश करने वालों की भली-भॉति चेकिंग फ्रिस्किंग की जाय।
16. सोशल मीडिया माँनिटरिंग सैल को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह संज्ञान में आने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह,सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद,सीओ पुलिस दूरसंचार श्री राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम, निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी, थानाध्यक्ष महिला थाना अल्मोड़ा,निरीक्षक अभिसूचना श्री मनोज भारद्वाज ,निरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्री उमाशंकर पाण्डे , व0उ0नि0 श्री अजेन्द्र प्रसाद कोतवाली अल्मोड़ा,थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी,थानाध्यक्ष दन्या श्री जसविंदर सिंह, थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री राहुल राठी, थानाध्यक्ष धौलछीना श्री विजय नेगी, साइबर सैल प्रभारी श्रीमती कुमकुम धानिक, श्री दान सिंह मेहता,वाचक सहित जनपद पुलिस,पीएसी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *