Almora News :अल्मोड़ा में यहां गुलदार ने छह लोगों में हमला कर गंभीर रूप से किया घायल, लोगों के दहशत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के स्याल्दे के बरंगल गांव में रविवार को गुलदार ने सिलसिलेवार तरीके से छह लोगों में हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी को पीएचसी देघाट ले जाया गया है। कुछ को गहरे घाव लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह सड़क का काम कर रहे दो नेपाली मजदूरों पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोग दोनों मजदूरों को पीएचसी देघाट ले गए। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मां नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी से मिली मंदिर समिति

कुछ देर बाद सूचना मिली कि गुलदार ने बरंगल गांव में तीन अन्य हमला कर दिया है। आनन-फानन में उन तीनों को भी अस्पताल ले जाया गया। दो घटनाओं से लोगों में दहशत पैदा हुई थी कि गुलदार की ओर से एक किशोर को भी गंभीर रूप से जख्मी किए जाने की सूचना आ गई। 

लोग किशोर को भी अस्पताल ले गए और वन विभाग को सूचित कर घरों में कैंद हो गए। किसी ने भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटाई। सूचना मिलते ही रेंजर उमेश पाण्डे के नेतृत्व में 22 वन कर्मियों की टीम गांव पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने जारी किया क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर, 23 जनवरी से शुरू होगा बैठकों का सिलसिला

टीम गश्त में जुट गई है। रेंजर पाण्डे ने बताया कि पिंजरा मंगवा लिया गया है। जल्द पिंजरा लगा लिया जाएगा। लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *