National News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रामीण भारत महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

0
ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। छह दिवसीय कार्यक्रम का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक ग्रामीण भारत का निर्माण है।

इसके उद्देश्यों में देश के ग्रामीण बुनियादी ढांचे में मजबूती लाना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाना और ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना शामिल है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी थी। अपने बयान में पीएमओ ने बताया था कि ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसका मुख्य विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक ग्रामीण भारत का निर्माण’ रखा गया है। वहीं इसका आदर्श वाक्य ‘गांव बढ़े, तो देश बढ़े’ है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:हाइकोर्ट ने हटाया पंचायत चुनाव पर लगा सटे,नामांकन की तारीख को तीन दिन बढ़ाया

बयान के मुताबिक, इस छह दिवसीय महोत्सव में विद्वतजनों और विशेषज्ञों द्वारा अलग अलग चर्चा सत्र और कार्यशालाओं का आयोजन होगा। इनके जरिये भारत के ग्राम जीवन को और सरल और विकसित बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन छह दिनों तक आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने और ग्रामीण समुदायों के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *