Uttrakhand News :हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना और विशेष साइबर सेल का किया जाएगा गठन

0
ख़बर शेयर करें -

कुुमाऊं के तीन दिवसीय दौरे पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने दिए निर्देशIपुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने तीन दिवसीय कुमाऊं परिक्षेत्र के निरीक्षण पर महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना और विशेष साइबर सेल का गठन किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने 26 सितंबर को कुमाऊं दौरे की शुरुआत नैनीताल से की। उन्होंने अगले दिन अल्मोड़ा में पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराधों की समीक्षा की। 28 सितंबर को ऊधमसिंहनगर में रुद्रपुर का दौरा किया। उन्होंने नागरिकों के साथ जनसंवाद के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस, महिला और नागरिकों की सुरक्षा के साथ ही प्रदेश को अपराध मुक्त और नशामुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

कहा कि प्रदेश को बाहर के अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। कहा कि नशे के व्यापार में संलिप्त पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुलिस भवनों में सोलर पावर और रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी परियोजनाओं की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *