Uttrakhand News :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एएनएम में खाली पदों पर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स से नौकरी का दिया मौका,वर्तमान में खाली हैं 1410 पद

0
ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एएनएम) में खाली पदों पर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स से नौकरी का मौका दिया है। वर्तमान में एनएचएम के तहत 1410 पद खाली हैं। आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कुल 6246 पद स्वीकृत हैं, इनमें 4836 पदों पर कर्मचारी तैनात हैं। जबकि फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, पैरा मेडिकल वर्कर, डेंटल सर्जन, डेंटल टेक्नीशियन, सोशल वर्कर, ब्लड बैंक टेक्नीशियन, जिला प्रोग्राम मैनेंजर, आशा, जिला डाटा प्रबंधक समेत अन्य श्रेणी के 1410 पद खाली हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 14 जनवरी 2025

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि एएनएम में स्वीकृत पदों के सापेक्ष खाली पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए जिला वार खाली पदों आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राज्य की जेलों में बंद कैदी अब करेंगे एमबीए, एमसीए जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की पढ़ाई

प्रदेश सरकार का प्रयास है कि दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। एनएचएम के तहत कई स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित हैं। खाली पदों को भरने से योजनाओं व कार्यक्रम का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *