Uttrakhand News :मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड से 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट के लक्ष्य को दिसंबर 2024 तक पूरा दिए निर्देश

0
ख़बर शेयर करें -

ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए नेविस, लर्नेट, जेनराइज, एनवर्टिस एजेंसियां सूचीबद्ध

विज्ञापन जारी करने व संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप करने के निर्देश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखंड से 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट के लक्ष्य को दिसंबर 2024 तक पूरा करने के साथ छात्र-छात्राओं को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में जागरूक करते हुए कौशल विकास विभाग की कोर्सेज में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

अभी तक सरकार के ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 23 छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है। साथ ही 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए प्रशिक्षण की तैयारी शुरू करेगा। मुख्य सचिव ने युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि 1500 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके।

ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए कौशल विकास विभाग की ओर से नेविस, लर्नेट, जेनराइज, एनवर्टिस इन चार एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है। 1500 युवाओं को दिसंबर तक विदेशों में प्लेसमेंट करवाने के लक्ष्य को समय से पूरा करने के साथ राज्य के प्रतिभाशाली व योग्य युवाओं को बेहतर अवसर प्राप्त हो, इसके लिए मुख्य सचिव ने विज्ञापन जारी करने व संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक सूचीबद्ध एजेंसियों तथा एनएसडीसी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) की ओर से 56 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थाना देघाट ने चलाया सत्यापन अभियान बिना पुलिस सत्यापन फेरी लगा रहे 04 लोगों पर कार्यवाही

💠अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण युवा न हो वंचित, चलाएं स्पोकन इंग्लिश र्कोर्स

राज्य के विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को अंग्रेजी भाषा की बाध्यता के कारण ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम से वंचित न होना पड़े, इसके लिए मुख्य सचिव ने आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने सचिवालय में सेतु (एसईटीयू) व कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों को कौशल विकास को फोकस में रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी है।

💠अक्टूबर में आयोजित होंगे 10 मार्केटिंग इवेंट

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य के विभिन्न नर्सिंग व हॉस्पिटलिटी संस्थानों में कौशल विकास विभाग एवं सूचीबद्ध एजेंसियों की ओर से ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम व छात्रों के संघटन के लिए वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। अक्टूबर में इसके लिए 10 मार्केटिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे। राज्य में वैश्विक स्तर के स्किल पार्क के विकास के लिए अडानी ग्रुप से बातचीत की जा रही है। राज्य में मॉडल आईटीआई के विकास के लिए आईटीई एडुकेशन सर्विसेज सिंगापुर से आरं​भि​​​क चर्चा हो चुकी है। इस संबंध में सितंबर तक एमओयू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं को देगी रिटायरमेंट का तोहफा

💠प्रशिक्षण के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश

टाटा टेक्नॉलोजिस की राज्य में 13 आईटीआई के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने अनुमोदित कर दिया है। अब इसे नाबार्ड को भेज दिया गया है। जल्द ही इस संबंध में टाटा टेक्नोलॉजिस के साथ एमओयू होने की संभावना है। काशीपुर में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संबंध में पहले पांच बैच के लिए 95 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुके हैं। हरिद्वार में जीआईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के संबंध में पहले चार बैच के 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुके हैं। इन दोनों जीआईटीआई में जल्द ही भविष्य के बैच के लिए छात्रों का संघटन किया जाएगा।

अभी तक राज्यभर में 300 से अधिक छात्रों की संघटन के लिए काउंसलिंग हो चुकी है। छह से ज्यादा सेमिनार छात्रों के संघटन के लिए संचालित किए गए। जल्द ही जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए चार बैच प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। बैठक में सेतु आयोग के वाइस चेयरमैन राजशेखर जोशी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम्, सचिव सचिन कुर्वे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *