Almora Breaking News :5 दिन से लापता युवक का विश्वनाथ नदी में मिला शव
अल्मोड़ा नगर के लापता युवक का विश्वनाथ नदी में हुआ शव बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कनौजिया पुत्र स्वर्गवासी जगदीश लाल 31 वर्षीय निवासी विवेकानंदपुरी नियर स्टेडियम अल्मोड़ा बीते 23 फरवरी 2024 को घर से विश्वनाथ घाट को अंतिम संस्कार में गया था। इसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, बाद में परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसके बाद से पुलिस विश्वनाथ घाट में कई बार तलाशी के लिए पहुंची, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला, वही आज स्थानीय लोगों ने सब विश्वनाथ घाट की नदी के मसाण की खाई में डूबा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर एनडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।