मुख्यमंत्री की जीत के लिए मंत्री ने की अरदास
प्रदेश के परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास चंपावत विधानसभा उपचुनाव मैं प्रचार के लिए जाते समय नानकमत्ता गुरुद्वारे में पहुचे।
जहां उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारा में माथा टेका और चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री की भारी जीत के लिए अरदास की। वही नानकमत्ता गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उन्हें सरोपा भेंट किया गया।
विधानसभा उपचुनाव में मतदान को लेकर मात्र एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है। जिसके चलते चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रचार के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने मोर्चा संभाला है।
चंपावत जिले के जिला प्रभारी व परिवहन मंत्री चंदन राम दास मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार के लिए चंपावत जाने के दौरान जहां रास्ते में उन्होंने नानकमत्ता गुरुद्वारे में रुक कर माथा टेका और मुख्यमंत्री की विधानसभा उपचनाव में भारी जीत के लिए अरदास भी की इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा कैबिनेट मंत्री को सरोपा भी भेंट किया गया।
मीडिया से वार्ता में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि वह चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने चंपावत जा रहे हैं इस दौरान उन्हें नानकमत्ता गुरुद्वारे में रोककर माथा टेका है
और राज्य की खुशहाली की कामना किया साथ ही साथ उन्होंने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भारी मतों से जीत के लिए अरदास भी की है।